ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारनेशनल स्क्वैश चैम्पियनशिप के तीसरे दिन अनेक रोमाचंक मुकाबले हुये

नेशनल स्क्वैश चैम्पियनशिप के तीसरे दिन अनेक रोमाचंक मुकाबले हुये

नेशनल स्क्वैश चैम्पियनशिप के तीसरे दिन अनेक रोमाचंक मुकाबले हुयेनेशनल स्क्वैश चैम्पियनशिप के तीसरे दिन अनेक रोमाचंक मुकाबले...

नेशनल स्क्वैश चैम्पियनशिप के तीसरे दिन अनेक रोमाचंक मुकाबले हुये
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारMon, 16 Sep 2019 06:14 PM
ऐप पर पढ़ें

नेशनल स्क्वैश ओपन चैम्पियशिप के तीसरे दिन के मुकाबलों में पहला मुकाबला ब्वायज वर्ग-अंडर 15 श्रेणी मे यूपी के रचित कुमार शैल्या तथा हरियाणा के व्योम सचान के मध्य खेला गया। जिसमे रचित ने सचान को 11-5, 11-4, 11-3 से परास्त किया। दूसरा मुकाबला ब्वायज वर्ग-अंडर 17 श्रेणी में चंडीगढ़ के अखिलेश कुमार ने उत्तराखंड के आदित्य भंडारी को सीधे सैटों में 11-6, 11-4, 11-7 से परास्त किया। तीसरा मुकाबला ब्वायज वर्ग-अंडर 19 श्रेणी में उत्तराखंड के विशाल राणा एवं यूपी के शुभम सहगल के मध्य खेला गया। जिसमें विशाल राणा ने सहगल को 11-6, 11-8, 11-4 से परास्त किया। इससे पहले एआरटीओ मनीष तिवारी ने कहा कि खेल प्रतिभाओं के लिए स्पोर्ट्स कैरियर की गारन्टी है, इसलिए आज खिलाड़ी का परिचय केवल खेल से न होकर उसकी उपलब्धि से भी तय किया जाना चाहिए। खिलाड़ी न्यूरोमस्कुलर कोर्डिनेशन के साथ किसी भी खेल को खेलने को तैयार रहता है। किसी खेल विशेष के प्रति खिलाड़ी को खेलने की प्रक्रिया सीखने की आवश्यकता नहीं है। वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश जमदग्नि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी जीवन आत्म सन्तुष्टि का जीवन है। खिलाड़ी जीवन में प्राप्त की गई संतुष्टि खुशहाल जीवन की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि दुनिया में खिलाड़ी सर्वाधिक खुशहाल मानव है। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि खेलों के आयोजनों के लिए गुरुकुल के द्वारा सदैव खुले हैं। त्याग तथा तप की यह भूमि देश के मान के लिए सभी सम्भव प्रयास करती रहेगी। इस अवसर पर प्रो. वीके सिंह, प्रो. आरकेएस डागर, संजय वर्मा, दुर्गेश प्रताप सिंह, यशपाल सिंह राणा, योगेन्द्र पाल सिंह राठौर, सत्यपाल सिंह पुंडीर, राम अवतार सिंह, डॉ. शिवकुमार चौहान, डॉ. कपिल मिश्रा, सुनील कुमार, डॉ. अनुज कुमार आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें