ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारऑडिट रिपोर्ट सार्वजनिक करे अखाड़ा परिषद

ऑडिट रिपोर्ट सार्वजनिक करे अखाड़ा परिषद

भूमानंद तीर्थ न्यास संस्थान के प्रबंधक राजेंद्र शर्मा का कहना है कि अखाड़ा परिषद संस्था की वित्तीय रिपोर्ट, बैलेंस सीट और ऑडिट रिपोर्ट को सार्वजनिक...

ऑडिट रिपोर्ट सार्वजनिक करे अखाड़ा परिषद
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारWed, 27 Oct 2021 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

हरिद्वार। संवाददाता

भूमानंद तीर्थ न्यास संस्थान के प्रबंधक राजेंद्र शर्मा का कहना है कि अखाड़ा परिषद संस्था की वित्तीय रिपोर्ट, बैलेंस सीट और ऑडिट रिपोर्ट को सार्वजनिक करे। साथ ही संस्था का खाता नंबर सहित सभी जानकारियां सार्वजनिक की जाए, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।

राजेंद्र शर्मा का आरोप है कि अखाड़ा परिषद अब स्वयं भू अखाड़ा परिषद बन गया है। अब अखाड़ों के पदाधिकारी किसी दल विशेष को सत्ता में लाने का दावा कर रहे हैं। जो कि अनुचित है। सन्यास परंपरा में रहते हुए अखाड़ा परिषद का राजनीति करना गलत है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि कुंभ के दौरान जिन अखाड़ों को एक-एक करोड़ रूपए की धनराशि दी गई थी, उनके कार्यों का ऑडिट कराया जाना चाहिए। अखाड़ों ने अपनी मनमानी शुरू कर दी है। जिससे व्यवस्था गड़बड़ा रही है। अब अखाड़े न तो शंकराचार्य को ही मानते हैं और न ही उनकी परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें