एम्स चिकित्सकों ने सीखे कुपोषित बच्चों के उपचार के गुर
एम्स चिकित्सकों ने सीखे कुपोषित बच्चों के उपचार के गुरएम्स चिकित्सकों ने सीखे कुपोषित बच्चों के उपचार के गुर एम्स चिकित्सकों ने सीखे कुपोषित बच्चों के

हरिद्वार, संवाददाता। मेला अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र में एम्स ऋषिकेश के प्रशिक्षु डॉक्टरों ने बुधवार को केंद्र प्रमुख बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शशिकांत से अति कुपोषित बच्चों के उपचार संबंधी तकनीक और देखभाल के तरीके सीखे। इस दौरान एनआरसी में बच्चों की पोषण स्थिति सुधारने के लिए अपनाए जा रहे उपायों की जानकारी दी गई। केंद्र प्रमुख डॉ. शशिकांत ने बताया कि अति कुपोषित बच्चों की देखभाल में विशेष सावधानी की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा अति कुपोषित बच्चों को अचानक सामान्य भोजन नहीं देना चाहिए। शुरुआत में उन्हें आसानी से पचने वाले, हल्के और पौष्टिक आहार देना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




