ट्यूबवेल की मोटर के साथ चोरी का आरोपी गिरफ्तार
बहादराबाद थाना क्षेत्र के भरापुर निवासी एक किसान की खेत से मोटर चोरी का आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारMon, 14 Mar 2022 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें
बहादराबाद थाना क्षेत्र के भरापुर निवासी एक किसान की खेत से मोटर चोरी का आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से चोरी का माल बरामद कर लिया गया है। थाना प्रभारी रणवीर सिंह चौहान असलम पुत्र इरफान निवासी भारापुर ने बीती दो मार्च को अज्ञात चोर के खिलाफ बहादराबाद थाने में ट्यूबवेल की मोटर सहित अन्य उपकरण चोरी का केस दर्ज कराया था। सोमवार में पुलिस को सूचना मिली कि किसान के खेत से चोरी की गई मोटर कलियर निवासी एक युवक के पास देखी गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शकील पुत्र मशीम निवासी कलियर को गिरफ्तार कर लिया।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
