फैक्ट्री में हुई चोरी का आरोपी पकड़ा
पथरी थाना क्षेत्र के पदार्था स्थित पतंजलि फूड पार्क फैक्ट्री में चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ...

पथरी थाना क्षेत्र के पदार्था स्थित पतंजलि फूड पार्क फैक्ट्री में चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार फैक्ट्री के सीनियर फील्ड आफिसर नरेंद्र ने तहरीर देकर चोरी का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मुखबिर तंत्र व गठित टीम ने आरोपी को रुड़की से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम वसीम उर्फ भूरा पुत्र हासिम निवासी बन्दामाई सिविल लाइन रुड़की बताया। आरोपी के बताए स्थान से पुलिस ने चोरी का सामान एक एक्सीलेटर पण्डल, इंडिकेटर असेम्बली, एक मेनिफिल्ड, गियर बॉक्स का पार्ट, कॉम्बिनेशन स्विच, एक क्लच सिलेंडर, एक टूटी एलईडी और इंजन वायरिंग को बरामद किया है। पथरी एसओ रविन्द्र कुमार ने बताया आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।
