ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारकुंभ कार्यों में ज्वालापुर की अनदेखी का आरोप

कुंभ कार्यों में ज्वालापुर की अनदेखी का आरोप

हरिद्वार। हमारे संवाददाताकांग्रेस पार्षदों ने कुंभ निधि से होने वाले कार्यों में उपनगरी ज्वालापुर की अनदेखी का आरोप लगाया...

कुंभ कार्यों में ज्वालापुर की अनदेखी का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारThu, 23 Jan 2020 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेसी पार्षदों ने कुंभ निधि से होने वाले कार्यों में ज्वालापुर की अनदेखी का आरोप लगाया है। पार्षदों ने कहा कि ज्वालापुर के विकास के प्रति मेलाधिकारी गंभीर नहीं हैं। यहां एक भी विकास कार्य शुरू नहीं हुआ। जबकि शहर के अन्य क्षेत्रों में तेजी के साथ विकास कार्य चल रहे हैं।गुरुवार को कांग्रेसी पार्षदों ने पार्षद सुहैल अख्तर के आवास पर बैठक की। पार्षद रियाज अंसारी और इसरार अहमद ने कहा कि कुंभ के आयोजन को अब एक साल से भी कम समय बचा है। पर ज्वालापुर में अब तक विकास कार्य शुरू नहीं हुए हैं। कहा कि क्षेत्रीय वार्डों में अब तक भूमिगत विद्युत लाइन डालने का काम नहीं किया जा रहा है। पार्षद सुहैल अख्तर ने कहा कि कुंभ निधि से हो रहे कार्यों में भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। सड़कों, विद्युत, पेयजल और सीवर लाइन का हाल बुरा है। गलियों में स्ट्रीट लाइट नहीं होने से शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। सुहैल ने कहा कि कुंभ मेला ज्वालापुर के गुघाल मंदिर से शुरू होता है। पर मेलाधिकारी ने अब तक ज्वालापुर की ओर नहीं देखा। कांग्रेस नेता शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि क्षेत्र का विकास अधिकारियों की जिम्मेदारी है। अगर अधिकारियों ने रवैया न सुधारा तो पार्षद के नेतृत्व में स्थानीय लोग आंदोलन को मजबूर होंगे। पार्षद मेहरबान खान और जफर अब्बसी ने कहा कि कुंभ के आयोजन में सभी धर्म के लोग शुरु से सहयोग करते आ रहे हैं। ऐसे में मेला प्रशासन को सभी धर्मा के लोगों की सुध लेनी चाहिए। पार्षदों ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य जल्द शुरू नहीं हुए तो स्थानीय लोग सड़कों पर उतरेंगे। बैठक में तहसीन अंसारी, सद्दीक गाड़ा, शौकीन गौड़ मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें