ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारस्कैप चैनल के खिलाफ आप ने पदयात्रा निकाली

स्कैप चैनल के खिलाफ आप ने पदयात्रा निकाली

आम आदमी पार्टी ने बुधवार शाम को शहर कोतवाली से हरकी पैड़ी तक पदयात्रा निकाली। प्रवक्ता हेमा भण्डारी और पूर्व जिला सचिव अनिल सती के नेतृत्व में निकाली गई पदयात्रा में गंगा को स्कैप चैनल घोषित करने वाले...

स्कैप चैनल के खिलाफ आप ने पदयात्रा निकाली
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारThu, 08 Oct 2020 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें

आम आदमी पार्टी ने बुधवार शाम को शहर कोतवाली से हरकी पैड़ी तक पदयात्रा निकाली। प्रवक्ता हेमा भण्डारी और पूर्व जिला सचिव अनिल सती के नेतृत्व में निकाली गई पदयात्रा में गंगा को स्कैप चैनल घोषित करने वाले अध्यादेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की गई।

हेमा भण्डारी ने कहा कि मां गंगा करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है। प्रतिदिन लाखों लोग गंगा के दर्शन करने हरिद्वार आते हैं। ऐसे में गंगा को स्कैप चैनल घोषित करने वाले अध्यादेश से करोड़ो हिंदुओ की आस्था पर चोट पहुंची है। अनिल सती ने कहा कि 2015 में हरीश रावत सरकार ने गंगा विरोधी अध्यादेश लाकर करोड़ों लोगों की आस्था पर कुठाराघात किया था। आज सत्ता में बीजेपी काबिज है जोकि इस अध्यादेश पर मौन है। प्रदर्शन करने वालों में महक सिंह सैनी, ब्रह्मपाल सिंह चौहान, नवीन मारिया, हरेंद्र त्यागी, अर्जुन सिंह, पवन धीमान, रघुवीर सिंह पंवार, ब्रह्म सिंह धीमान, रोशन लाल टांगरी, निम्मी टांगरी, संजू नारग, शिशुपाल सिंह नेगी, दीपचंद्र, शाहरुख, मौहम्मद शौकीन, दुष्यंत महारथी, सोनिया कामरा, गीता देवी, राजीव शर्मा, पुलकित गोयल, संजय मेहता आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें