ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारगायत्री विद्यापीठ के 59 बच्चों ने प्राप्त किया राज्यपाल पुरस्कार

गायत्री विद्यापीठ के 59 बच्चों ने प्राप्त किया राज्यपाल पुरस्कार

भारत स्काउट गाइड उत्तराखंड इकाई के शांतिकुंज के गायत्री विद्यापीठ के 59 स्काउट गाइडों को एक साथ राज्यपाल पुरस्कार मिला...

गायत्री विद्यापीठ के 59 बच्चों ने प्राप्त किया राज्यपाल पुरस्कार
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारWed, 25 Sep 2019 05:28 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत स्काउट गाइड उत्तराखंड इकाई के शांतिकुंज के गायत्री विद्यापीठ के 59 स्काउट गाइडों को एक साथ राज्यपाल पुरस्कार मिला है। बीते दिनों राज्यपाल की ओर से इन विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। शांतिकुंज लौटने पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख और गायत्री विद्यापीठ के अभिभावक ने डॉ. प्रणव पंड्या एवं सेल दीदी ने इन बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी।डॉ. पंड्या ने कहा कि विगत कई वर्षों से गायत्री विद्यापीठ स्काउट गाइड के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य कर रहा है। इसमें विद्यापीठ के स्काउट गाइड्स एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के रोवर रेंजर्स मिलकर एक नया मुकाम हासिल किया है। राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत बच्चों की संख्या यह दर्शाती है कि बच्चों में सेवा भाव अनुशासन जैसे गुणों की समावेश नित्य प्रतिदिन हो रहा है। सेल दीदी ने कहा कि विद्यापीठ के विद्यार्थी पढ़ाई योग आदि क्षेत्रों के साथ-साथ स्काउटिंग एवं गाइड के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहे हैं यहां के कई विद्यार्थियों को राष्ट्रपति पुरस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं मुझे विश्वास है कि विद्यार्थी आगे चलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में कार्य करेंगे।गायत्री विद्यापीठ के प्रधानाचार्य सीताराम सिन्हा ने बताया कि इस वर्ष में 24 स्काउट 35 गाइड को 2017-2018 और 2018- 2019 का राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त हुआ है यह अब तक का एक साथ राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त करने वाले की सर्वाधिक संख्या है। उन्होंने एक साथ इतने पुरस्कार प्राप्त करने का रिकॉर्ड बनाने का दावा किया। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में राकेश, पार्थ, शुभांशु कावड़कर, ओजस सिन्हा, पुष्कर आदित्य, अर्पित, आहुति पंड्या, प्रज्ञा ,चेतना, वागीशा आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें