ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वार30 लोगों ने नेत्रदान के संकल्प पत्र भरे

30 लोगों ने नेत्रदान के संकल्प पत्र भरे

गोविंद घाट समिति ने जौलीग्रांट अस्पताल के सहयोग से नेत्रदान कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में 30 लोगों ने नेत्रदान के लिए संकल्प पत्र भरे। अस्पताल की ओर नेत्रदान करने वालों को प्रमाण पत्र प्रदान...

30 लोगों ने नेत्रदान के संकल्प पत्र भरे
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारMon, 04 Sep 2017 05:12 PM
ऐप पर पढ़ें

गोविंद घाट समिति ने जौलीग्रांट अस्पताल के सहयोग से नेत्रदान कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में 30 लोगों ने नेत्रदान के लिए संकल्प पत्र भरे। अस्पताल की ओर नेत्रदान करने वालों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।संस्थापक तेजसिंह प्रधान ने कहा कि नेत्रदान महादान है। नेत्रदान करने से दो नेत्रहीनों को रोशनी मिलती है। इस पुनीत कार्य में आमजन को आगे आना होगा। उन्होंने संकल्प पत्र भरने वालों को साधुवाद दिया।संकल्प पत्र भरने वालों में सुनीता पाहवा, भागीरथ पाहवा, भीम सिंह, सतीशचंद्र, भारत अरोड़ा, बिंदु अरोड़ा, सागर मंडल, सुभाषचंद गिरि, तिलक राज सहगल, विमल सहगल, महावीर सिंह, उर्मिला, गुलशन कुमार खुराना, वंदना खुराना, पुष्पलता मोदी, राकेश जौहरी, अमित शर्मा, चंद्रशेखर, नीता, दीपशिखा तोमर, टिंकू, सीता, दीक्षा उप्रेती, गरिमा शर्मा, नवल किशोर ध्यानी, चिराग ध्यानी, सुभाषचंद, कुशल, उषा, हेमसिंह चौहान आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में गायत्री प्रसाद ध्यानी, ओपीएस वशिष्ठ, जगमोहन सिंह नेगी, लोटनराम, बाबूराम, बीपी सती, मंजू शर्मा, जीडी भारती, सुभाषचंद्र अग्रवाल, आरके सारस्वत ने सहयोग दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें