ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारडेढ़ सौ पार पहुंचा डेंगू के मरीजों का आकड़ा

डेढ़ सौ पार पहुंचा डेंगू के मरीजों का आकड़ा

हरिद्वार जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। शनिवार को जिले में डेंगू के 14 नए मरीज मिले। रैपिड टेस्ट के बाद मरीजों की एलाइजा जांच कराई...

डेढ़ सौ पार पहुंचा डेंगू के मरीजों का आकड़ा
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSat, 13 Oct 2018 07:39 PM
ऐप पर पढ़ें

हरिद्वार जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। शनिवार को जिले में डेंगू के 14 नए मरीज मिले। रैपिड टेस्ट के बाद मरीजों की एलाइजा जांच कराई गई। जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके बाद डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 152 हो गई है। जनपद में डेंगू पांव पसार रहा है। शनिवार को एलाइजा जांच के बाद 14 मरीजों में डेंगू का संक्रमण पाया गया। हरिद्वार में सिडकुल में एक, ज्वालापुर में दो, इंडस्ट्रियल एरिया में और हरिद्वार में एक-एक मरीज में डेंगू के संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं रुड़की के ढंढेरा में तीन, पाडली गुर्जर में दो, सलियर, माधोपुरा, लाठरदेव और काशीपुरा में एक-एक मरीज की एलाइजा जांच पॉजीटिव पाई गई है। जनपद में अब तक डेंगू के 620 केस रिपोर्ट हुए हैं। इनमें से एलाइजा जांच के बाद 152 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है। सबसे अधिक रुड़की के पाडली गुर्जर में 135 केस रिपोर्ट हुए थे। जिनमें से 50 मरीजों में डेंगू का संक्रमण मिला था। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. गुरुनाम सिंह ने बताया कि हरिद्वार के ज्वालापुर और रुड़की के पाडली गुर्जर जैसे संक्रमण से प्रभावित इलाकों में जागरूकता और इनडोर फागिंग कराई जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें