ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारवनवे प्लान को तोड़ने वाले 13 बैटरी रिक्शा सीज

वनवे प्लान को तोड़ने वाले 13 बैटरी रिक्शा सीज

: वनवे प्लान में ईरिक्शा आए तो लगा जाम हरिद्वार। हमारे संवाददाता हरिद्वार रेलवे स्टेशन रोड पर लागू किया गए...

वनवे प्लान को तोड़ने वाले 13 बैटरी रिक्शा सीज
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारWed, 05 Jun 2019 11:04 PM
ऐप पर पढ़ें

हरिद्वार रेलवे स्टेशन रोड पर लागू किया गए वनवे प्लान को तोड़ने वाले 13 ई-रिक्शा चालकों के वाहन सीज किया गए हैं। वनवे प्लान में ई-रिक्शा लाने के कारण लगे जाम से पुलिस ने यह कार्रवाई की है। उधर, बुधवार को हाईवे भी वाहनों का दबाव अधिक रहा। वाहन रेंग-रेंग कर चलते रहे।

पुलिस ने शहर के अंदर लग रहे जाम से निजात दिलाने के लिए बनाए गए ट्रैफिक प्लान को लागू किया था। कुछ दिन बीतने के बाद अब प्लान पूरी तरह ठीक चल रहा था कि बुधवार को कुछ ई-रिक्शा चालकों ने प्लान की धज्जियां उड़ा दीं। पुलिस ने रेलवे स्टेशन से शिवमूर्ति जाने वाले मार्ग को वनवे किया है, लेकिन बैटरी रिक्शा चालक सवारियों की तलाश में वनवे प्लान को तोड़ रहे हैं। बुधवार को वनवे प्लान में कई बैटरी रिक्शा चालक घुस आए। जिससे शहर में जाम की स्थिति बनने लगी। पुलिन ने तत्काल ई-रिक्शाओं को कोतवाली ले आई। जहां उनको सीज कर दिया। बता दें कि पुलिस ने बीते दिनों पहले को रेलवे स्टेशन, शिवमूर्ति, वाल्मीकि चौक, पोस्ट ऑफिस तिराहा, रजिस्ट्री तिराहा, बिरला घाट, गुजरावाला चौक, चंडी चौक, गुजरावाला चौक, जस्साराम रोड, तुलसी चौक और देवपुरा तक वनवे प्लान लागू किया गया था। वहीं बुधवार को भी हाईवे पर वाहनों का दबाव अधिक रहा। चारधाम यात्रा में जाने वाले वाहनों के कारण हरिद्वार देहरादून हाईवे पर वाहन रेंग रेंग कर चलते रहे। नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने इसकी पुष्टि की है।

..............

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें