11 प्रवासी क्वारंटाइन सेंटर से घर भेजे
मंगलवार को थाना श्यामपुर क्षेत्र के गैंडीखाता में 11 प्रवासियों को क्वारंटाइन सेंटर से उनके घरों के लिए भेज दिया गया है। ये सभी लोग 14 दिनों का क्वारंटाइन समय पूरा कर चुके है। साथ ही इनके सैंपल की...

मंगलवार को थाना श्यामपुर क्षेत्र के गैंडीखाता में 11 प्रवासियों को क्वारंटाइन सेंटर से उनके घरों के लिए भेज दिया गया है। ये सभी लोग 14 दिनों का क्वारंटाइन समय पूरा कर चुके है। साथ ही इनके सैंपल की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। ये सभी प्रवासी पंजाब, राजस्थान, बेंगलुरु, अहमदाबाद आदि जगहों से लौटे हैं।
क्षेत्र में सरकारी स्कूल को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। अभी भी लालढांग, मीठी बेरी, दुधला दयालवाला, पीली पढ़ाव, सज्जनपुर, श्यामपुर, कांगड़ी, गाजीवाली आदि पंचायतों के प्रवासियों क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। जबकि निजी स्तर पर प्रवासियों का आना भी जारी है।
ग्राम प्रधान गैंडीखाता बबीता देवी ने बताया कि प्रवासियों का लौटना लगातार जारी है। 14 दिन पूरा कर चुके 11 प्रवासियों को उनके घरों में भेज दिया गया है। अब यह लोग एक सप्ताह तक होम क्वारंटाइन रहेंगे। 9 प्रवासी अभी सेंटर पर क्वारंटाइन है।
