ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारपतंजलि योगपीठ से हटाई 108 एंबुलेंस

पतंजलि योगपीठ से हटाई 108 एंबुलेंस

पतंजलि योगपीठ से 108 इंमरजेंसी एंबुलेंस को हटा दिया गया है। सीएमओ डॉ. सरोज नैथाणी के निर्देश पर एंबुलेंस को अब बहादराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात किया गया...

पतंजलि योगपीठ से हटाई 108 एंबुलेंस
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारTue, 06 Aug 2019 06:24 PM
ऐप पर पढ़ें

पतंजलि योगपीठ से 108 इंमरजेंसी एंबुलेंस को हटा दिया गया है। सीएमओ डॉ. सरोज नैथाणी के निर्देश पर एंबुलेंस को अब बहादराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात किया गया है। स्वास्थ्य केंद्र में इंमरजेंसी में आने वाले मरीजों की सुविधा के चलते यह निर्णय लिया गया है।बहादराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को 108 एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पा रही थी। इसके चलते इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को अस्पताल पहुंचने के लिए निजी और सार्वजनिक वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा था। वहीं गंभीर मरीजों को हायर सेंटर रेफर करने में चिकित्सकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सीएमओ डॉ. सरोज नैथाणी ने समस्या का संज्ञान लिया। सीमएओ ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते पतंजलि योगपीठ पर तैनात एंबुलेंस को बहादराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजने के निर्देश दिए। सीएमओ डॉ. सरोज नैथाणी ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में रोजना पांच से आठ प्रसव होते हैं। वहीं इमरजेंसी में मरीजों की संख्या काफी अधिक होती है। उन्होंने बताया कि पतंजलि योगपीठ से हटाकर 108 एंबुलेंस को बहादराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें