ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारपटेल को याद किया

पटेल को याद किया

एसएमजेएन पीजी कालेज में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया...

पटेल को याद किया
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारFri, 01 Nov 2019 12:24 AM
ऐप पर पढ़ें

एसएमजेएन पीजी कालेज में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया। प्राचार्य डॉ. एसके बत्रा ने छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। डॉ. बत्रा ने कहा कि सरदार पटेल के प्रयासों से ही रियासतों को भारतीय गणराज्य में मिलाने का कार्य संभव हो सका।

देश की एकता में सरदार पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। आज का दिन हमें देश सेवा के लिए समर्पित करने की प्रेरणा देता है। उनके सपनों के भारत निर्माण में हमारा योगदान ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी, डॉ. नरेश कुमार गर्ग, डॉ. जगदीश चंद्र आर्य, विनय थपलियाल, डॉ. सुषमा नयाल, डॉ. आशा शर्मा, डॉ. कुसुम नेगी, डॉ. अमिता शर्मा, डॉ. अमिता श्री वास्तव, डॉ. रेनू सिंह, डॉ. पदमावती तनेजा, साक्षी शर्मा, मोहनचंद्र पांडेय, वेदप्रकाश चौहान, होशियार सिंह चौहान, संजीत कुमार, हेमवंती, अशोक चौहान, सुशील कुमार, विशाल कुमार, आरती गोस्वामी, शुभांगी, प्रीति, रीना, फहीम, पूजा गुरंग, उमा, आंचल, राजीव, अश्वनी बिष्ट, पूजा, चंचल, सोनी कुमार, नेहा पाल आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें