ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारभाजपा नेता ने भूमिगत बिजली लाइन ने रूकवाया काम

भाजपा नेता ने भूमिगत बिजली लाइन ने रूकवाया काम

फोटो..1, 2 हरिद्वार। हमारे संवाददाता बुधवार को निरंजनी अखाड़ा रोड़ पर भूमिगत बिजली लाइन का काम करने पहुंचे कर्मचारियों को भाजपा नेता ने बैरंग लौटा दिया।...

भाजपा नेता ने भूमिगत बिजली लाइन ने रूकवाया काम
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारWed, 18 Sep 2019 02:38 PM
ऐप पर पढ़ें

बुधवार को निरंजनी अखाड़ा रोड़ पर भूमिगत बिजली लाइन का काम करने पहुंचे कर्मचारियों को भाजपा नेता ने बैरंग लौटा दिया। बीते मंगलवार को कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि जब तक अन्य स्थानों पर खोदे गए गड्डों में तार और पाइप लाइन नहीं डाली जाती तब तक नए क्षेत्र में काम करने को मना कर दिया था।बुधवार सुबह श्रवण नाथ नगर में निरंजनी अखाड़ा रोड पर हनुमान मंदिर के पास कर्मचारी भूमिगत बिजली लाइन को बिछाने के लिए सड़क खोद रहे थे। इसका पता लगते ही भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने काम को रुकवा दिया। साथ ही कर्मचारियों को यह कहकर फटकारा जब मंत्री ने पहले पुराने को काम को ठीक करने के निर्देश दिए हैं तो शहर के अन्य स्थानों में गड्ढे खोदने का क्या मतलब है। बीते मंगलवार को शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने शिव मूर्ति स्थित पशु चिकित्सालय के पास पहुंचकर उद्घाटन कार्यक्रम स्थगित कर दिया था। साथ ही काम रुकवा दिया था और निर्देश दिए थे कि जब तक पिछली खुदी सड़कों में पाइप और तार नहीं डाले जाते तब तक किसी भी प्रकार की नई खुदाई ना की जाए। भाजप नेता ने आरोप लगाया कि भूमिगत बिजली लाइन बिछाने के लिए सड़कों में खोदे गए गड्ढों के कारण कई स्थानों पर जल संस्थान की पाइप लाइन को तोड़ दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें