ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीमनरेगा में 200 दिन रोजगार के लिए युकां का धरना

मनरेगा में 200 दिन रोजगार के लिए युकां का धरना

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने सरकार से मनरेगा में रोजगार गारंटी के 200 दिन करने की मांग उठाई, जिससे कि अपने गांव...

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने सरकार से मनरेगा में रोजगार गारंटी के 200 दिन करने की मांग उठाई, जिससे कि अपने गांव...
1/ 2युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने सरकार से मनरेगा में रोजगार गारंटी के 200 दिन करने की मांग उठाई, जिससे कि अपने गांव...
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने सरकार से मनरेगा में रोजगार गारंटी के 200 दिन करने की मांग उठाई, जिससे कि अपने गांव...
2/ 2युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने सरकार से मनरेगा में रोजगार गारंटी के 200 दिन करने की मांग उठाई, जिससे कि अपने गांव...
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीTue, 02 Jun 2020 05:56 PM
ऐप पर पढ़ें

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने सरकार से मनरेगा में रोजगार गारंटी के 200 दिन करने की मांग उठाई, जिससे कि अपने गांव लौटे मजदूरों को रोजगार का जरिया मिल सके।

युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के नेतृत्व में हल्द्वानी ब्लॉक कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। उन्होंने सरकार से गरीब श्रमिकों को एकमुश्त दस हजार रुपये देने, छह महीने तक कम से साढ़े सात हजार रुपये का भुगतान और मनरेगा में काम की गारंटी के 100 दिन से बढ़ाकर 200 दिन करने की मांग की। साथ ही क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे प्रवासियों के रहने व खाने की उचित व्यवस्था करने की मांग की। धरना देने वालों में जिला संयोजक उमेश बिनवाल, सुरेन्द्र फर्स्वाण, जिला सचिव प्रदीप नेगी, रोहित बिनवाल, निखिल कुमार, रितेश कुल्याल, रोहित आर्या आदि शामिल रहे।

किसानों को फसल बीमा मुहैया कराए सरकार

हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में भी युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ धरना दिया। जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह गोनिया ने कहा कि गरीब मजदूर वर्ग को राहत दी जानी चाहिए। मौसम के कारण इन दिनों फसलों को काफी नुकसान हुआ है। सरकार किसानों को जल्द फसल बीमा मुहैया कराए। नहीं तो युवा कांग्रेस हर गांव में किसानों को साथ लेकर आंदोलन करेगी। कार्यकर्ताओं ने स्कूल फीस माफी की मांग भी की। धरना देने वालों में विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष त्रिलोक सिंह कठायत, जीवन बिष्ट, पूरन बिष्ट आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें