ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीयुवाओ को सेना मे भर्ती होने के गुर सिखाये

युवाओ को सेना मे भर्ती होने के गुर सिखाये

बिन्दुखत्ता सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में यूथ फाउंडेशन द्वारा आयोजित नि:शुल्क सेना भर्ती शिविर में क्षेत्र के युवाओं को सेना में भर्ती होने के गुर सिखाए गए। युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए...

युवाओ को सेना मे भर्ती होने के गुर सिखाये
Center,HaldwaniFri, 02 Jun 2017 06:57 PM
ऐप पर पढ़ें

बिन्दुखत्ता सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में यूथ फाउंडेशन द्वारा आयोजित नि:शुल्क सेना भर्ती शिविर में क्षेत्र के युवाओं को सेना में भर्ती होने के गुर सिखाए गए। युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रारंभिक तैयारी का प्रशिक्षण दिया गया।शुक्रवार को शौर्य चक्र विजेता और विशिष्ट सेवा मेडल प्राप्त कर्नल अजय कोठियाल और कर्नल विवेक भट्ट ने प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की। साढ़े चार सौ से अधिक युवाओं को बताया गया कि भर्ती में जाने के लिए किस तरह की शारीरिक दक्षता होनी जरूरी है। इसके अलावा जरूरी प्रमाणपत्रों की जानकारी भी दी गई। कर्नल कोठियाल ने बताया कि फाउंडेशन देशभर में विभिन्न स्थानों पर युवाओं को सेना में जाने के लिए जागरूक और प्रशिक्षित करता है।दिनभर चले प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान 75 युवा भर्ती के लिए पूरी तरह फिट पाए गए। उन्हें और अधिक शारीरिक एवं मानसिक रूप से दक्ष होने के सुझाव दिए गए। प्रशिक्षण के दौरान ऑनररी कैप्टन बलबीर सिंह रावत, हवलदार जयवीर सिंह, कुलदीप पूर्वांचली और हवलदार प्रीतम सिंह शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें