राज्य सरकार पर कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ धरना दिया। साथ ही आम जनता को राहत देने के लिए स्कूल फीस, बिजली व पानी के बिल माफ करने की मांग उठाई।
सोमवार को बुद्ध पार्क में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। इस दौरान जिला महासचिव प्रदीप नेगी ने कहा कि कोरोना वायरस के असर से निपटने में राज्य सरकार विफल हो चुकी है। गांव में क्वारंटाइन किए गए लोगों को सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। आए दिन नए विवाद व परेशानियां सामने आ रही हैं, पर सरकार के मंत्री व अफसर अपने कमरों से बाहर निकलने को तैयार नहीं है। कार्यकर्ताओं ने आम आदमी को राहत देने के लिए स्कूल फीस, बिजली और पानी के बिल माफ करने की सरकार से मांग की। धरने में मानस, अंकित परिहार, रितेश कुल्याल, पवन रावत, कैलाश जोशी, गोविंद आर्या आदि उपस्थित रहे।