रोडवेज अड्डे पर राजस्थान की युवती से छेड़छाड़
हल्द्वानी रोडवेज बस अड्डे पर एक युवती से छेड़छाड़ करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया। युवती ने युवक के भद्दे कमेंट्स का विरोध किया, जिसके बाद उसने 112 पर कॉल करके पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने दोनों...
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 19 May 2025 06:52 PM

हल्द्वानी। हल्द्वानी रोडवेज बस अड्डे पर एक युवती से छेड़छाड़ करना युवक को भारी पड़ गया। यहां एक चाय के स्टॉल के पास किसी का इंतजार कर रही युवती को देख मो. आमिर निवासी हल्द्वानी ने पास आकर भद्दे कमेंट करना शुरू कर दिया। आरोप है कि युवती के विरोध करने पर भी युवक बाज नहीं आया। युवती ने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस दोनों को थाने ले गई। युवती ने लिखित तौर पर तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती मूल रूप से राजस्थान की निवासी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।