Women Demand Closure of Liquor Shop in Haldwani for Safety Reasons चोरगालिया में शराब की दुकान खोलने का विरोध, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsWomen Demand Closure of Liquor Shop in Haldwani for Safety Reasons

चोरगालिया में शराब की दुकान खोलने का विरोध

हल्द्वानी में चोरगालिया की महिलाओं ने एसडीएम राहुल शाह को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने क्षेत्र में शराब की दुकान बंद कराने की मांग की। महिलाओं का आरोप है कि यह दुकान आबादी के बीच में है और स्कूल के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 8 May 2025 12:30 PM
share Share
Follow Us on
चोरगालिया में शराब की दुकान खोलने का विरोध

हल्द्वानी। चोरगालिया से आई महिलाओं ने बुधवार को हल्द्वानी पहुंचकर एसडीएम राहुल शाह को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने क्षेत्र में खोली शराब की दुकान को बंद कराने की मांग की। महिलाओं ने आरोप लगाया है कि शराब की दुकान आबादी के बीचों बीच है। दुकान के पास में स्कूल भी है। जिसके चलते छोटे-छोटे बच्चे और महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। शराबी आए दिन शराब पीकर गली-गलौज कर रहे हैं। महिलाओं ने कहा कि महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चोरगलिया से शराब की दुकान को हटाकर क्षेत्र को नशा मुक्त किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में ललित मटियाली, छत्रपति बेलवाल, राजेन्द्र सिंह, पूनम बर्गली, धन सिंह बिष्ट, कमला बिष्ट, प्रमोद भट्ट, भूपाल सिंह, कमला देवी शामिल रहे।

एसडीएम शाह ने कहा कि मामले में आबकारी विभाग शराब की दुकान का परीक्षण कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।