ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीगोविन्दपुरा में बगैर नक्शा पास कराए बना डाली पांच दुकानें

गोविन्दपुरा में बगैर नक्शा पास कराए बना डाली पांच दुकानें

ठंडी सड़क से लगे गोविन्दपुरा, टीपी नगर और गौजाजाली में छह लोगों ने बगैर नक्शा पास कराए मकानों और दुकानों का निर्माण कर लिया। हल्द्वानी-काठगोदाम विकास प्राधिकरण (एचकेडीए) की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी...

गोविन्दपुरा में बगैर नक्शा पास कराए बना डाली पांच दुकानें
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीThu, 02 Nov 2017 05:59 PM
ऐप पर पढ़ें

ठंडी सड़क से लगे गोविन्दपुरा, टीपी नगर और गौजाजाली में छह लोगों ने बगैर नक्शा पास कराए मकानों और दुकानों का निर्माण कर लिया। हल्द्वानी-काठगोदाम विकास प्राधिकरण (एचकेडीए) की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर इन सभी अवैध निर्माणों को चिह्नित कर इनके स्वामियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए हैं। हल्द्वानी-काठगोदाम विकास प्राधिकरण की टीम ने टीपी नगर, गौजाजाली और ठंडी सड़क से लगे गोविन्दपुरा में ताबड़तोड़ छापेमारी की तो अवैध निर्माणों की पोल खुल गई। प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय और जेई मनोज अधिकारी ने बताया कि जैसे ही वह मौके पर पहुंचे तो टीपी नगर में नक्शा पास कराए बगैर दीप चंद्र तिवारी अवैध ढंग से दुकान का निर्माण करते मिले। इसी तरह गौजाजाली में रिजवान दुकान और घरेलू आवास का निर्माण करते मिले। गौजाजाली में ही ड्रीम इंटरनेशनल स्कूल के पास जांबाज अहमद, अंसारी फर्नीचर के स्वामी अवैध ढंग से आवासीय- व्यावसायिक निर्माण करते मिले। इधर, गोविन्दपुरा में अमन कोहली ने प्राधिकरण से नक्शा पास कराए बगैर पांच दुकानों का निर्माण कर लिया। जसविन्दर सिंह ने प्राधिकरण से मकान का नक्शा तो पास कराया है पर मानकों को ताक पर रखकर मकान का निर्माण कर लिया। प्राधिकरण के सचिव उपाध्याय ने बताया कि अवैध निर्माण करने वाले सभी लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। हफ्ते भर में इन सभी लोगों को जवाब देना होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें