तराई में तूफान और पहाड़ों में ओलावृष्टि की संभावना जताई
हल्द्वानी संवाददाता। मौसम विभाग ने प्रदेशभर के तराई क्षेत्रों में आंधी-तूफान और पर्वतीय इलाकों में

हल्द्वानी। मौसम विभाग ने प्रदेशभर के तराई क्षेत्रों में आंधी-तूफान और पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना जताई है। विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए अगले 24 घंटे में लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। मई माह की शुरुआत में बदले मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। विभाग ने मैदानी हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश और पहाड़ों में ओलावृष्टि होने की आशंका जताई है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में येलो अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है। बताया कि तेज आंधी के दौरान पेड़ों के गिरने और बिजली गरजने जैसी घटनाएं हो सकती हैं।
इसके तहत पूरे प्रदेश में अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।