ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीगौला बैराज के गेटों में रेत भरने से पानी आपूर्ति लड़खड़ाई

गौला बैराज के गेटों में रेत भरने से पानी आपूर्ति लड़खड़ाई

पहाड़ों में हो रही बारिश की वजह से गौला नदी में भारी मात्रा में सिल्ट आ रही है। शुक्रवार को गौला बैराज के गेटों में रेत भर गई और नहरों के जाल में...

गौला बैराज के गेटों में रेत भरने से पानी आपूर्ति लड़खड़ाई
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीFri, 23 Jul 2021 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पहाड़ों में हो रही बारिश की वजह से गौला नदी में भारी मात्रा में सिल्ट आ रही है। शुक्रवार को गौला बैराज के गेटों में रेत भर गई और नहरों के जाल में काफी कचरा जमा हो गया। इसके चलते बैराज से जल संस्थान के फिल्टर प्लांटों की सप्लाई सुबह के समय दो घंटे रोकी गई। इस वजह से शहर में शाम को पानी की सप्लाई 80 फीसदी तक हो पाई।

सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता मनोज तिवारी ने बताया कि बैराज में करीब 4 मीटर ऊंचे गेट हैं। शुक्रवार को सुबह इनमें ढाई मीटर तक रेत जमा हो गई थी। साथ ही नहरों के जालों पर भी कूड़ा जमा हो गया था। ऐसे में सुबह करीब 8 से 10 बजे तक जल संस्थान की सप्लाई रोके रखी। इस दौरान नहरों के जालों की सफाई कराई गई। इधर, आदर्श नगर और अम्बा विहार नलकूप शुक्रवार को खराब रहने की वजह से इनसे जुड़े क्षेत्रों में पानी की दिक्कत बनी रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें