ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीजल संस्थान के आउटसोर्स कर्मियों की हड़ताल से पेयजल की किल्लत

जल संस्थान के आउटसोर्स कर्मियों की हड़ताल से पेयजल की किल्लत

हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ के आव्हान पर आउटसोर्स कर्मियों के...

जल संस्थान के आउटसोर्स कर्मियों की हड़ताल से पेयजल की किल्लत
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीSat, 16 Oct 2021 11:50 AM
ऐप पर पढ़ें

हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता

जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ के आव्हान पर आउटसोर्स कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल से शनिवार को कई जगह पानी की किल्लत हो गई है। हल्द्वानी के ढाई लाख से ज्यादा आबादी सुबह से ही पानी टैंकरों के इंतजार में खड़े रहे। जल संस्थान के अफसरों द्वारा अभी तक इस ओर कोई ठोस कदम उठाया गया है। संविदा श्रमिक संघ के शाखा अध्यक्ष गोविंद आर्य का कहना है कि कर्मचारियों को जल संस्थान में ठेकेदारी के माध्यम से कार्य करते हुए 15 से 20 साल हो गए हैं। जिसके चलते उन्हें समय पर वेतन मिलता है, विभाग में रिक्त पद होने के बावजूद भी उन्हें तैनाती मिली जा रही है। उन्होंने समान कार्य समान वेतन करने की मांग की है। अन्यथा चेतावनी दी है कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें