हरिद्वार जेल अधीक्षक के हल्द्वानी स्थित घर से चोरी
हल्द्वानी में हरिद्वार जेल अधीक्षक के घर से एक अज्ञात व्यक्ति ने रात में पानी की मोटर चुरा ली। इस घटना की मौखिक शिकायत पुलिस को की गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और आस-पास के...

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हरिद्वार जेल अधीक्षक के हल्द्वानी स्थित घर से शनिवार रात एक अज्ञात शख्स ने पानी की मोटर चोरी कर ली। इसकी मौखिक शिकायत पुलिस को की गई है। जिसके बाद से पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने के अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ की है। कोतवाली क्षेत्र के हीरानगर में अज्ञात शख्स ने इस बार जेल अधीक्षक के घर को निशाना बनाया है। हालांकि चोरी इतनी बड़ी तो नहीं है, लेकिन जेल अधीक्षक के घर चोरी ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हीरानगर निवासी मनोज आर्या पूर्व में उपकारागार हल्द्वानी में जेल अधीक्षक के पद पर रह चुके हैं। वर्तमान में वह हरिद्वार कारागार के जेल अधीक्षक हैं। लेकिन उनका आवास हल्द्वानी स्थित हीरानगर में है। हीरानगर पुलिस के मुताबिक चोरों ने रात उनके घर के बाहर लगी पानी की मोटर चोरी की है। घर के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। चौकी प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि मोटर चोरी की सूचना मौखिक तौर पर मिली है। इसकी जांच की जा रही है। शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।