ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीइंदिरानगर में पेयजल किल्लत होगी समाप्त, जल संस्थान बिछाएगा नई लाइन

इंदिरानगर में पेयजल किल्लत होगी समाप्त, जल संस्थान बिछाएगा नई लाइन

इंदिरानगर उमर मस्जिद के पास सालों से पानी की किल्लत झेल रहे 100 परिवारों के लिए खुशखबरी है। इंदिरानगर उमर मस्जिद के पास 100 परिवारों को राजपुरा धोबीघाट ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई की जाती है। इस लाइन...

इंदिरानगर में पेयजल किल्लत होगी समाप्त, जल संस्थान बिछाएगा नई लाइन
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीTue, 12 Feb 2019 06:03 PM
ऐप पर पढ़ें

इंदिरानगर उमर मस्जिद के पास सालों से पानी की किल्लत झेल रहे 100 परिवारों के लिए खुशखबरी है। इंदिरानगर उमर मस्जिद के पास 100 परिवारों को राजपुरा धोबीघाट ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई की जाती है। इस लाइन से पानी की सप्लाई की जाती है वह सालों पुरानी और महज सवा इंच व्यास की है। इस कारण करीब 100 परिवारों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विशाल कुमार सक्सेना ने बताया कि कांग्रेस की नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने 100 परिवारों की पानी की किल्लत दूर करने के लिए विधायक निधि से पानी की नयी और बड़े व्यास की 200 मीटर लाइन बिछाने के लिए 3.5 लाख रुपये दिए हैं। ईई ने बताया कि जल संस्थान धोबीघाट से दो इंच व्यास की पानी की नयी लाइन बिछाएगा। इससे पेयजल संकट काफी हद तक खत्म होगा। साथ ही कई ऐसे लोग भी हैं जिन्हें पानी का कनेक्शन नहीं मिला है, उन सभी लोगों को पानी का नया कनेक्शन दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें