कालाढूंगी की समस्याओं को लेकर की बैठक
कालाढूगी में विधायक प्रतिनिधि विकास भगत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम रेखा कोहली और ईओ अभिनव कुमार के साथ बैठक की। बैठक में मदरसों की जांच, खुले मांस की बिक्री पर रोक, अतिक्रमण हटाने और...

कालाढूगी। विधायक प्रतिनिधि विकास भगत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को एसडीएम रेखा कोहली और ईओ अभिनव कुमार के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की। विकास भगत ने क्षेत्र में चल रहे मदरसों की जांच की मांग की। इसके अलावा खुले मांस की बिक्री पर रोक, बिना लाइसेंस चल रही मीट की दुकानों पर कार्रवाई की मांग की। अतिक्रमण हटाने, प्रदूषित पानी का ट्रीटमेंट करने की मांग की। एसडीएम ने बताया कि संबंधित मामलों में जांच कर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मंडल अध्यक्ष विक्रम जंतवाल, विनोद बुढलाकोटी, हरीश मेहरा, कविता वालिया, मोहन खोलिया, कुंदन जंतवाल, कमल बोहरा, कुंदन बसेड़ा, दीपक गोस्वामी, गिरीश पड़लिया, मनोज पंत, मयक गुप्ता शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।