Veer Bal Divas Celebrated at Haldwani Women s College with Cleanliness Drive महिला कॉलेज में वीर बाल दिवस मनाया, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsVeer Bal Divas Celebrated at Haldwani Women s College with Cleanliness Drive

महिला कॉलेज में वीर बाल दिवस मनाया

हल्द्वानी के राजकीय महिला महाविद्यालय में वीर बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवियों ने सफाई अभियान चलाया और लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया। यह दिवस गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों की शहादत की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 26 Dec 2024 05:14 PM
share Share
Follow Us on
महिला कॉलेज में वीर बाल दिवस मनाया

हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय महिला महाविद्यालय में गुरुवार को वीर बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवियों ने कॉलेज परिसर में सफाई अभियान चलाया। वहीं लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. आभा शर्मा ने बताया कि वीर बाल दिवस गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत की स्मृति में मनाया जाता है। एनएसएस प्रभारी डॉ. रितुराज पंत ने बताया कि यह दिवस खालसा के चार साहिबजादों के बलिदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। एनसीसी प्रभारी डॉ. रेखा जोशी ने कहा कि यह दिन हमें याद दिलाता है कि देश के लिए कुछ कर गुजरने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती। इसके बाद स्वयंसेवी गोलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहुंचे। यहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से शुभंकर, लोगो, जर्सी और टैगलाइन आदि के प्रचार प्रसार कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. एके श्रीवास्तव, डॉ. फकीर सिंह, डॉ. विद्या कुमारी, डॉ. हिमानी, डॉ. रुचि रजवार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।