भक्ति महोत्सव में वाल्मीकि समाज निकालेगा ध्वज यात्रा
हल्द्वानी, संवाददाता एमबी इंटर कालेज मैदान में 13 नवम्बर से 19 नवम्बर तक हरि

हल्द्वानी, संवाददाता
एमबी इंटर कॉलेज मैदान में 13 से 19 नवम्बर तक हरि शरणम जन संस्था द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को सुधार समिति के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर बताया कि श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व 8 नवंबर को वाल्मीकि समाज द्वारा विशाल ध्वज यात्रा निकाली जाएगी। जिसका एमबी इंटर कॉलेज में कुमाउनी वाद्य यंत्रों व पारंपरिक परिधानों में लोग स्वागत करेंगे। प्रेसवार्ता में पार्षद विनोद दानी, राकेश जोशी, प्रेम बिष्ट, सुरेंद्र बोरा, नेत्रबल्लभ जोशी, गोविंद बिष्ट, हरीश बिष्ट, राजेश राठौड़, उमेश शर्मा, कमलेश हरबोला, मदन बिष्ट, रवींद्र जोशी, गोपाल पंत मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।