Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीUttarakhand Transport Corporation Driver Caught Stealing Diesel in Viral Video

डीजल चोरी करता पकड़ा गया रोडवेज बस चालक, किया ऑफ रूट

दिल्ली में उत्तराखंड परिवहन निगम की हल्द्वानी डिपो की बस से डीजल निकालते हुए एक वीडियो वायरल हो गया है। जांच के बाद चालक को ऑफ रूट कर दिया गया है और प्रबंधन कार्रवाई करेगा। चालक पर डीजल चोरी का आरोप...

डीजल चोरी करता पकड़ा गया रोडवेज बस चालक, किया ऑफ रूट
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 13 Aug 2024 01:44 PM
हमें फॉलो करें

हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता दिल्ली बस लेकर गया उत्तराखंड परिवहन निगम के एक बस चालक का डीजल चोरी करते हुए वीडियो वायरल हो गया। निगम प्रबंधन तक वीडियो पहुंचने के बाद चालक को ऑफ रूट करने के साथ ही जांच भी बैठा दी है। जांच के बाद चालक पर निगम प्रबंधन कार्रवाई करेगा।

दिल्ली में हल्द्वानी डिपो की बस से डीजल निकालने का एक वीडियो डिपो प्रबंधन के पास आया है। निगम से मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी बस अड्डे से बीते चार दिन पहले हल्द्वानी डिपो की बस लेकर विशेष श्रेणी का चालक दिल्ली गया था। मामले में बस से डीजल चोरी करने की बात सामने आ रही है। इस संबंध में वीडियो मिला है, जिसमें बस चालक करीब 10 लीटर के कैन में डीजल निकालते हुए देखा गया। वीडियो मिलने के बाद बस चालक से पूछताछ की गई, लेकिन वह सही जवाब नहीं दे सका है। जिसके बाद उसे फिलहाल ऑफ रूट कर दिया गया है, अब वह किसी भी रूट पर बस नहीं चला सकेगा। हल्द्वानी डिपो के एआरमए सुरेंद्र बिष्ट ने बताया कि डीजल चोरी करने का वीडियो मिला है। जिसके बाद कार्रवाई करने के साथ ही जांच भी की जा रही है। बस के बीते एक महीने का डीजल औसत जांचा जाएगा। उसमें कमी मिलने पर इसकी वसूली भी निगम करेगा। फिलहाल चालक को ऑफ रूट कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें