Uttarakhand Team Selection Guidelines for 38th National Games Released उत्तराखंड की टीम में राज्य के खिलाड़ियों को मिलेगा पहला मौका, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsUttarakhand Team Selection Guidelines for 38th National Games Released

उत्तराखंड की टीम में राज्य के खिलाड़ियों को मिलेगा पहला मौका

हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेल के लिए उत्तराखंड की टीम का चयन किया जाएगा। खिलाड़ियों को उद्घाटन से 6 महीने पहले राज्य में रहना अनिवार्य है। सभी खेल संघों को ट्रायल रिपोर्ट और वीडियो 2 जनवरी तक जमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 30 Dec 2024 12:05 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड की टीम में राज्य के खिलाड़ियों को मिलेगा पहला मौका

हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता 38वें राष्ट्रीय खेल के लिए उत्तराखंड की टीम में प्रदेश के खिलाड़ियों को ही पहला मौका मिलेगा। वहीं नौकरी कर रहे खिलाड़ियों के लिए उद्घाटन की तिथि से 6 महीने पहले से उत्तराखंड में होना अनिवार्य है। उत्तरांचल ओलंपिक संघ ने टीमों के चयन को लेकर गाइड लाइन जारी कर दी है। साथ ही इस संबंध में सभी खेल संघों को पत्र भेजकर 2 जनवरी तक ट्रायल रिपोर्ट और वीडियो ओलंपिक संघ के पास जमा करने के निर्देश दिए हैं।

उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक 38वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन होना है। इसके लिए भारतीय ओलंपिक संघ ने 3 जनवरी तक टीमों की एंट्री करने के साथ ही 7 जनवरी तक खिलाड़ी, टीम सपोर्ट स्टाफ की एंट्री करने की तिथि तय की है। वहीं राज्य ओलंपिक संघों के लिए 13 जनवरी तक सभी डाटा पोर्टल में अपलोड करने के लिए कहा गया है। अब उत्तरांचल ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. डीके सिंह ने 38वें राष्ट्रीय खेल में शामिल खेलों की प्रदेश एसोसिएशनों को पत्र भेजकर टीमों के साफ और निष्पक्ष ट्रायल कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं। ओलंपिक संघ ने 2 जनवरी तक सभी खेल संघों से रिपोर्ट मांगी है। यह भी कहा गया है कि उत्तराखंड की टीम के लिए होने वाले ट्रायल में राज्य के स्थायी खिलाड़ी को ही मौका मिलेगा। वहीं, यदि कोई खिलाड़ी यहां रहकर नौकरी कर रहा है, तो उसका राष्ट्रीय खेल के उद्घाटन समारोह यानि 28 जनवरी से 6 महीने से उत्तराखंड में रहकर नौकरी करना अनिवार्य है।

ट्रायल के वीडियो बनाने के निर्देश

उत्तरांचल ओलंपिक संघ ने सभी खेल संघों को ट्रायल में पारदर्शिता के लिए वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करने के लिए भी कहा है। ट्रायल रिपोर्ट, ट्रायल के वीडियो और फोटो 2 जनवरी तक ओलंपिक संघ के पास जमा करना अनिवार्य है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।