कुमाऊं में रेन बसेरों का संचालन शुरू
हल्द्वानी में सीएम पुष्कर धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीतलहर के लिए दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में राशन, दवाइयां और चिकित्सक की व्यवस्थाएं पूरी की जाएं। रैनबसेरों की साफ-सफाई और अलाव जलाने की...

हल्द्वानी। सीएम पुष्कर धामी ने सोमवार को वीसी के जरिए अफसरों को निर्देश दिए कि शीतलहर के पूर्वानुमान को देखते हुए दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में राशन, दवाइयां एवं चिकित्सक की तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। वीसी में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत भी जुड़े रहे। सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि जहां-जहां रैनबसेरे हैं, उनकी साफ-सफाई के साथ ही सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर लें। सीएम ने क्यूआरटी टीमों के गठन की भी बात की। कमिश्नर रावत ने बताया कि कुमाऊं मंडल में रेन बसेरों का संचालन सुचारू कर दिया गया है। चिह्नित किए गए स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था भी सुचारू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।