Uttarakhand CM Pushkar Dhami Prepares for Cold Wave Ensures Essential Supplies in Remote Areas कुमाऊं में रेन बसेरों का संचालन शुरू, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsUttarakhand CM Pushkar Dhami Prepares for Cold Wave Ensures Essential Supplies in Remote Areas

कुमाऊं में रेन बसेरों का संचालन शुरू

हल्द्वानी में सीएम पुष्कर धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीतलहर के लिए दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में राशन, दवाइयां और चिकित्सक की व्यवस्थाएं पूरी की जाएं। रैनबसेरों की साफ-सफाई और अलाव जलाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 30 Dec 2024 09:08 PM
share Share
Follow Us on
कुमाऊं में रेन बसेरों का संचालन शुरू

हल्द्वानी। सीएम पुष्कर धामी ने सोमवार को वीसी के जरिए अफसरों को निर्देश दिए कि शीतलहर के पूर्वानुमान को देखते हुए दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में राशन, दवाइयां एवं चिकित्सक की तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। वीसी में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत भी जुड़े रहे। सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि जहां-जहां रैनबसेरे हैं, उनकी साफ-सफाई के साथ ही सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर लें। सीएम ने क्यूआरटी टीमों के गठन की भी बात की। कमिश्नर रावत ने बताया कि कुमाऊं मंडल में रेन बसेरों का संचालन सुचारू कर दिया गया है। चिह्नित किए गए स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था भी सुचारू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।