पूजा भट्ट मिस, सानिध्य बने मिस्टर उत्तराखंड
हल्द्वानी में आयोजित 16वीं सीनियर बॉडीबिल्डिंग एवं मैन्स फिजिक चैंपियनशिप में पूजा भट्ट ने मिस उत्तराखंड का खिताब जीता, जबकि सानिध्य बिष्ट ने मिस्टर उत्तराखंड का खिताब जीता। विकास सिंह मिस्टर कुमाऊं...

हल्द्वानी। 16वीं सीनियर बॉडीबिल्डिंग एवं मैन्स फिजिक चैंपियनशिप में पूजा भट्ट ने मिस उत्तराखंड और सानिध्य बिष्ट ने मिस्टर उत्तराखंड का खिताब जीता। वहीं विकास सिंह मिस्टर कुमाऊं बने। डीपीएस रामपुर रोड में रविवार देर शाम आयोजित प्रतियोगिता में ऋषभ चौहान ने मिस्टर उत्तराखंड मैंस फिजिक का खिताब जीता, रोशन सिंह मिस्टर हल्द्वानी बने। मिस्टर उत्तराखंड वेट कैटेगरी में शाद मिया, नरेन्द्र कश्यप, अरुण, नावेद, तुसाद सक्सेना, नितिन कुमार, बॉबी गुसाई, विपासु कोहली अलग-अलग भार वर्ग में दूसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर पर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश शर्मा, सचिव मुकेश पाल आदि मौजूद रहे। फोटो-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।