Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath Sends 3800 Disaster Relief Kits to Uttarakhand यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने उत्तराखंड के लिए भेजीं आपदा राहत किट, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsUttar Pradesh CM Yogi Adityanath Sends 3800 Disaster Relief Kits to Uttarakhand

यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने उत्तराखंड के लिए भेजीं आपदा राहत किट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहयोग से 3800 आपदा राहत किट हल्द्वानी भेजी गई हैं। एडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी ने इन किटों को एचएन इंटर कॉलेज में प्राप्त किया। किटों को कुमाऊं मंडल के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 9 Sep 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने उत्तराखंड के लिए भेजीं आपदा राहत किट

हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहयोग से 3800 आपदा राहत किट उत्तराखंड भेजी गई हैं। मंगलवार को हल्द्वानी में एडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी ने एचएन इंटर कॉलेज में राहत किट प्राप्त कीं। इन किटों को बाद में कुमाऊं मंडल के विभिन्न जिलों के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया। एडीएम नेगी ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के सहयोग से कुमाऊं मंडल में मानसून काल में हुई आपदा के दृष्टिगत 3800 आपदा राहत किट मंगलवार को हल्द्वानी पहुंचीं। जिन्हें उप जिलाधिकारी पीलीभीत मयंक गोस्वामी, एआरटीओ वीरेंद्र सिंह व तहसीलदार पीलीभीत विदेह सिंह के नेतृत्व में हल्द्वानी तक पहुंचा गया।

उत्तराखंड शासन के निर्देश के मुताबिक नैनीताल जनपद में 1000 किट, बागेश्वर में 900 व पिथौरागढ़ में 900, अल्मोड़ा व चम्पावत में 500-500 राहत किट दी गई हैं। मंगलवार शाम हल्द्वानी स्थित एचएन इंटर कॉलेज से विधायक बंशीधर भगत, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट व दायित्वधारियों ने हरी झंडी दिखाकर राहत किटों के वाहनों को अन्य जिलों के लिए रवाना किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।