Unity Among Regional Political Activists in Haldwani Municipal Elections जनपक्षी ताकतें एकजुट होकर चुनाव में करेंगी भागीदारी, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsUnity Among Regional Political Activists in Haldwani Municipal Elections

जनपक्षी ताकतें एकजुट होकर चुनाव में करेंगी भागीदारी

- निकाय चुनाव के लेकर उपपा के नेतृत्व में हुई बैठक - भागीदारी से एक

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 26 Dec 2024 05:47 PM
share Share
Follow Us on
जनपक्षी ताकतें एकजुट होकर चुनाव में करेंगी भागीदारी

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। हल्द्वानी-काठगोदाम नगर निगम के चुनाव में सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं की मंगलवार को मुखानी में बैठक हुई। बैठक में वक्ताओं ने क्षेत्रीय ताकतों से एकजुट होने की अपील की। बैठक में उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड में राज करने वाली पार्टियों ने उत्तराखंड और नगर निगमों को लूट-खसोट, भ्रष्टाचार, अव्यवस्था और मनमानी के अड्डों में बदल दिया है। इसमें बदलाव की जरूरत है और इसके लिए तमाम जनपक्षीय, क्षेत्रीय पार्टियों, प्रबुद्ध लोगों को एकजुट करने की आवश्यकता है। उपपा के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी ने कहा कि जनपक्षयीय क्षेत्रीय ताकतों को एकजुट करने के लिए विचार विमर्श की प्रक्रिया शुरू की गई है। मीना जोशी ने कहा कि जागरूक लोगों को आगे आने की जरूरत है। कर्मचारी नेता और राज्य आंदोलनकारी दीवान खनी ने कहा कि अलग-थलग न रहकर क्षेत्रीय भागीदारी से बड़े बदलाव की शुरुआत कर सकते हैं। शिक्षाविद् और इंजीनियर विनोद जोशी ने कहा कि हम लोगों को जनता में पहले इस मिथ को तोड़ना पड़ेगा कि केवल पैसा और बाहुबल के आधार पर चुनाव जीता जा सकता है। बैठक में अशोक डालाकोटी, जगत प्रसाद त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य अमित जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता महेश आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।