चाचा-भतीजे पर चाकू से हमला कर घायल किया
वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मामूली बात पर चाकू चल गये। इसमें एक पक्ष से चाचा-भतीजे चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने घायलों को उपचार के लिए बेस अस्पताल में भर्ती कराया...

वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मामूली बात पर चाकू चल गये। इसमें एक पक्ष से चाचा-भतीजे चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने घायलों को उपचार के लिए बेस अस्पताल में भर्ती कराया है। मंगलवार को पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात नई बस्ती निवासी महमूद और उसका भतीजा शाहरुख अपने घर के पास खड़े थे। इसी बीच पड़ोस में रहने वाला एक युवक वहां से जाते हुए उनसे गाली-गलौज करने लगा। उन्होंने जब इसका विरोध किया तो आरोपी युवक हाथापाई पर उतारू हो गया। हंगामे को देख आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गये। इतने में आरोपी युवक चाकू लेकर आया और चाचा-भतीजे पर हमला कर दिया। इससे चाचा-भतीजे घायल हो गए। लोगों के बीचबचाव के बाद आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ। इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को बेस अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित परिवार ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। एसओ सुशील कुमार ने बताया तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
