ऋषिका और हर्षिता का राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए चयन
हल्द्वानी के इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय की छात्राएं ऋषिका और हर्षिता आर्या का चयन राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए हुआ है। यह शिविर 8 से 14 अक्तूबर तक हिसार में आयोजित...
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 4 Oct 2025 04:32 PM

हल्द्वानी। इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की दो छात्राएं ऋषिका और हर्षिता आर्या का चयन राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए हुआ है। जो आगामी 8 से 14 अक्तूबर तक चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में आयोजित किया जाएगा। प्राचार्य प्रो. आभा शर्मा ने कहा कि यह गर्व और सम्मान का क्षण है। प्रभारी एवं वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस डॉ. रितुराज पंत ने चयनित छात्राएं देश के अलग-अलग राज्यों में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




