ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीमुक्तिकामी संघर्षों को समर्पित कंचल को श्रद्धांजलि दी

मुक्तिकामी संघर्षों को समर्पित कंचल को श्रद्धांजलि दी

। इस दौरान क्रांतिकारी लोग अधिकार संगठन के अध्यक्ष पीपी आर्या ने कहा कि कंचन लाल बीमारी से पूर्व वे गाजीपुर बॉर्डर में 2 माह तक किसान आंदोलन में...

मुक्तिकामी संघर्षों को समर्पित कंचल को श्रद्धांजलि दी
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीThu, 16 Sep 2021 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता

प्रगतिशील सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष और मजदूर-मेहनतकशों के मुक्तिकामी संघर्षों के प्रति समर्पित रहे कंचन लाल का गुरुवार को निधन हो गया। उनके निधन पर विभिन्न संगठनों ने बुद्धपार्क में एकत्रित होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान क्रांतिकारी लोग अधिकार संगठन के अध्यक्ष पीपी आर्या ने कहा कि कंचन लाल गाजीपुर बॉर्डर में दो माह तक किसान आंदोलन में शामिल रहे। वहां लोगों ने उन्हें मजदूर-मेहनतकशों की आवाज के रूप में माना और सम्मान दिया। श्रद्धांजलि देने वालों में क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन से मोहन, पीपी आर्या, रियासत, शेखर, आंनद, परिवर्तन कामी छात्र संगठन से उमेश, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र से रजनी, आरती, हेमा, नीता आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें