ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीक्लबफुट बीमारी का इलाज एसटीएच में उपलब्ध: डॉ गणेश

क्लबफुट बीमारी का इलाज एसटीएच में उपलब्ध: डॉ गणेश

राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में क्लबफुट बीमारी को लेकर कार्यशाला का गुरुवार को आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता अस्थि रोग विभाग के एसोसिएट प्रो डॉ....

क्लबफुट बीमारी का इलाज एसटीएच में उपलब्ध: डॉ गणेश
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीThu, 01 Jun 2023 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता।

राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में गुरुवार को क्लब फुट बीमारी को लेकर कार्यशाला हुई। मुख्य वक्ता अस्थि रोग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गणेश सिंह धर्मशक्तू ने कहा कि क्लब फुट जन्मजात पैरों की विकृति होती है, जिसमें पैर अंदर मुड़े होते हैं। इस विकलांगता को इलाज से पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है जो कि एसटीएच में निशुल्क उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि क्लब फुट दिवस डॉ. पोन्सेटी के जन्मदिन पर 3 जून को मनाया जाता है। उनकी इजाद की गई प्लास्टर विधि आज भी सबसे उत्तम इलाज की विधि बतायी गई है। जो कि वर्तमान में पूरे विश्व में प्रचलित है। इस दौरान टीबी एवं श्वास रोग विभाग के एचओडी डॉ. आरजी नौटियाल, हड्डी रोग विभाग के एचओडी डॉ. पंकज सिंह, डॉ. एचएस पांडेय, डॉ. संदीप अग्रवाल, डॉ. नवनीत अधिकारी, डॉ. ईश्वर आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें