परिवहन विभाग ने किए चार वाहन सीज, 42 के चालान
हल्द्वानी और नैनीताल में परिवहन विभाग ने चैकिंग अभियान चलाकर 42 वाहनों के चालान किए और 4 वाहन सीज किए। ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग, सीट बेल्ट और हेलमेट जैसे नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की गई। रोडवेज बस...

हल्द्वानी। परिवहन विभाग ने शुक्रवार को हल्द्वानी और नैनीताल में चैकिंग अभियान चलाकर 42 वाहनों के चालान करने के साथ ही 4 वाहन सीज किये हैं। एआरटीओ प्रवर्तन जितेंद्र सांगवान ने शुक्रवार को हल्द्वानी-भीमताल-अल्मोड़ा और परिवहन कर अधिकारी गोविंद सिंह ने हल्द्वानी-रुद्रपुर मार्ग पर चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग, नो पार्किंग, सीट बेल्ट, हेलमेट, रिफ्लेक्टर, फिटनेस, परमिट शर्तों के उल्लंघन करने पर ई-रिक्शा, टैक्सी, मैक्सी, बस, ऑटो सहित कुल 42 वाहनों के चालान काटे गए। वहीं कागज नहीं दिखा पाने पर दो ई रिक्शा और दो टैक्सी मैक्सी वाहनों को सीज किया गया। इस दौरान परिवहन उप निरीक्षक रामचंद्र, गिरीश कांडपाल, चंदन ढेला, चंदन सुपियाल, अनिल कार्की एवं महेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। रोडवेज और केमू बसों की होगी विशेष जांच
हल्द्वानी। भीमताल में रोडवेज बस हादसे के बाद परिवहन विभाग ने भी पहाड़ को जाने वाली बसों की सख्ती से जांच के निर्देश दिए हैं। आरटीओ प्रवर्तन डॉ. गुरदेव सिंह ने बताया कि सभी एआरटीओ और आरआई को चेकिंग के दौरान रोडवेज और केमू बसों को भी जांचने के लिए कहा गया है। बसों में सवारियों की गिनती के साथ ही उनकी फिटनेस व अन्य जांचें करने के निर्देश दिए गए हैं। परिवहन निगम को बसों का रोस्टर देने और फिटनेस की जांच कराने के लिए पत्र लिखा जा रहा है। केमू प्रबंधन की बसों को भी फिटनेस जांच के लिए बुलाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।