Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsTragic Snake Bite Claims Life of 17-Year-Old Student in Bhimtal
घास काटते समय सांप के काटने से छात्रा की मौत

घास काटते समय सांप के काटने से छात्रा की मौत

संक्षेप: भीमताल में ओखलकांडा ब्लॉक की 17 वर्षीय छात्रा मंजू बुंग्याल को खेत में घास काटते समय जहरीले सांप ने काट लिया। परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन आधे रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। परिवार में शोक...

Sun, 10 Aug 2025 08:53 PMNewswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानी
share Share
Follow Us on

भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक में शुक्रवार को एक छात्रा को खेत में घास काटते समय एक जहरीले सांप ने पैर में काट लिया। परिजन उसे लेकर अस्पताल जा रहे थे लेकिन आधे रास्ते में ही छात्रा ने दम तोड़ दिया। छात्रा की मौत के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि डालकन्या निवासी कैलाश बुंग्याल की 17 वर्षीय बेटी मंजू बुंग्याल रोज की तरह शुक्रवार की शाम को पशुओं के लिए खेत में घास काट रही थी। घास काटते समय खेत में मौजूद एक जहरीले सांप ने मंजू के पैर पर काट दिया। सांप के काटने पर मंजू के शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंचे और पैर पर सांप के काटने का निशान देख मंजू के अचेत होने पर उसे अस्पताल दिखाने के लिए रवाना हुए।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मंजू ने दम तोड़ दिया। मंजू भोलापुर इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा थी। परिजनों ने वन विभाग और प्रशासन से आर्थिक मुआवजा दिलाने की मांग की है।