Tragic Incident in Kotabagh Bolero Car Swept Away One Missing Person Found Dead उफनाए गुरुणी नाले में बलेरो बही, युवक की मौत, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsTragic Incident in Kotabagh Bolero Car Swept Away One Missing Person Found Dead

उफनाए गुरुणी नाले में बलेरो बही, युवक की मौत

कोटाबाग में सोमवार रात उफनाए गुरुणी नाले में एक बलेरो कार बह गई। तीन लोग सवार थे, जिनमें से दो सुरक्षित बच गए। दीपक रस्तोगी का शव 12 किलोमीटर दूर मिला। पुलिस और एसडीआरएफ ने उसकी तलाश की। परिवार में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 16 Sep 2025 11:54 AM
share Share
Follow Us on
उफनाए गुरुणी नाले में बलेरो बही, युवक की मौत

कोटाबाग। कोटाबाग के उफनाए गुरुणी नाले के तेज बहाव में सोमवार की रात एक बलेरो कार बह गई। बलेरो में तीन लोग सवार थे। तीनों ही पास के गांव पतलिया में रहते हैं। बलेरो में सवार तीन लोगों में से दीपू कन्याल कुछ दूरी पर कार से छिटककर नाले से किनारे निकल गया। दूसरा व्यक्ति अनिल बिष्ट 6 किलोमीटर दूर नाले के किनारे से निकला। अंधेरा होने की वजह से तीसरे व्यक्ति दीपक रस्तोगी का कहीं कोई पता नहीं चला पता। मंगलवार की सुबह पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दीपक रस्तोगी की तलाश की। 11बजे के करीब दीपक का शव नाले से करीब 12 किमी और दूर कमोला हेड ( श्मशान घाट) से तीन किमी पहले नाले से बरामद हुआ।

घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि बलेरो कार संख्या यूके04टीबी 2795 में तीन लोग सवार थे। जिसमें दो लोग सकुशल बच गए। एक युवक की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।