मशाल रैली को लेकर आज यातायात रहेगा डायवर्ट
हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों की मशाल रैली के लिए विशेष डायवर्जन प्लान और पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है। रैली के दौरान वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रैली का शुभारंभ...
हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। राष्ट्रीय खेलों की मशाल रैली को देखते हुए गुरुवार को विशेष डायवर्जन प्लान और पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है। यह व्यवस्था रैली के शहीद पार्क से मिनी स्टेडियम तक प्रस्थान करने और समाप्ति तक प्रभावी रहेगी। ओके होटल तिराहा और एनएच तिराहा से मिनी स्टेडियम रोड तक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा। रैली के दौरान सौरभ होटल तिराहा से मिनी स्टेडियम तक का बायां भाग जीरो जोन रहेगा। मशाल रैली का शुभारंभ करने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंच रहे हैं। रोडवेज और केमू बसों के लिए डायवर्जन
जब मशाल रैली शहीद पार्क से तिकोनिया चौराहा के बीच होगी, पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी आने वाली सभी रोडवेज और केमू बसें नारीमन तिराहा काठगोदाम से डायवर्ट होकर गौला बाईपास रोड से तीनपानी बाईपास तिराहा होते हुए मंडी तिराहा तक जाएंगी। रैली के बाद तिकोनिया चौराहा पार करने के बाद बसें नरीमन तिराहा से सीधे तिकोनिया चौराहा होते हुए वर्कशॉप लाइन से रोडवेज/केमू स्टेशन तक आ सकेंगी। रोडवेज और केमू बसें जो रामपुर, बरेली रोड, कालाढूंगी रोड या पर्वतीय क्षेत्र की ओर जाएंगी वह रोडवेज पूर्वी गेट से ताज चौराहा होते हुए वनभूलपुरा गौलापुल से अपने गंतव्य तक रवाना होंगी। जब रैली कोतवाली के पास होगी, रामपुर और बरेली रोड से आने वाली बसों को गांधी इंटर कॉलेज तिराहा पर रोक दिया जाएगा।
छोटे वाहनों का डायवर्जन
सभी वाहन जो रामपुर, रुद्रपुर, बरेली, किच्छा और चोरगलिया जैसे स्थानों की ओर जाएंगे, उन्हें नरीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास रोड से रवाना किया जाएगा। कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले वाहन कॉलटैक्स/हाइडिल तिराहा होते हुए पनचक्की तिराहा से चम्बल पुल होते हुए लालडाठ तिराहा से ऊंचापुल तिराहा होकर जाएंगे।
काठगोदाम क्षेत्र से हल्द्वानी आने वाले वाहन
काठगोदाम से हल्द्वानी आने वाले सभी वाहन कॉलटैक्स/हाइडिल तिराहा होते हुए पनचक्की तिराहा से चम्बल पुल होते हुए लालडाठ तिराहा से ऊंचापुल तिराहा तक जाएंगे। जब मशाल रैली तिकोनिया चौराहा पहुंच जाएगी, तब सभी वाहन महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा होते हुए कुल्यालपुरा चौराहा/दोनहरिया तिराहा से अपने गंतव्य तक जाएंगे।
पार्किंग व्यवस्था
मशाल रैली में सम्मिलित होने वाले वीवीआईपी, वीआईपी, पुलिस/प्रशासन कर्मी, आयोजक और पत्रकार अपने वाहनों को मिनी स्टेडियम/स्टेडियम वाली रोड के बायीं तरफ पार्क करेंगे। रैली में शामिल होने वाले अन्य लोग अपने वाहनों को सरस मार्केट/रामलीला मैदान में पार्क करेंगे। स्टेडियम रोड/ओके होटल से संचालित होने वाले टैम्पू नगर निगम के पास नहर कवरिंग रोड/बर्फ वाली गली से संचालित होंगे।
सीएम के गौलापार स्टेडियम पहुंचने पर इस तरह रहेगा यातायात डायवर्ट
चोरगलिया रोड से काठगोदाम की ओर आने वाले सभी भारी वाहनों को स्टेडियम पहुंचने पर कुंवरपुर तिराहा से खेड़ा चौराहा के मध्य रोड के बायीं ओर रोका जाएगा। नरीमन तिराहा से गौला पुल की ओर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। यदि सीएम का स्टेडियम से सर्किट हाउस को प्रस्थान होता है तब चोरगलिया से काठगोदाम की ओर आने वाले समस्त वाहनों को 15 मिनट पूर्व खेड़ा चौराहा/मुख्य मार्ग से 50 मीटर पहले कटों पर रोका जाएगा। गौलापार हेलीपैड से सर्किट हाउस के बीच पड़ने वाले विभिन्न कटों से कोई भी वाहन मुख्य मार्ग में प्रवेश नहीं करेगा।
सीएम शहीद पार्क के लिए प्रस्थान करेंगे तब यातायात
गौलापार रोड से काठगोदाम की ओर आने वाले समस्त वाहनों को सर्किट हाउस से 100 मीटर पहले खेड़ा रोड की ओर रोका जाएगा। पर्वतीय क्षेत्र से शहर हल्द्वानी/गौलापार रोड की ओर जाने वाले वाहनों को मल्ला काठगोदाम चौकी के पास रोका जाएगा। पनचक्की की ओर से काठगोदाम की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को कॉलटैक्स/हाइडिल तिराहा पर रोका जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।