Tourist Accused of Threatening Woman with Pistol-Like Lighter in Ramnagar Resort युवती के विरोध पर मुरादाबाद के पर्यटक को पीटा , Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsTourist Accused of Threatening Woman with Pistol-Like Lighter in Ramnagar Resort

युवती के विरोध पर मुरादाबाद के पर्यटक को पीटा

रामनगर के ढिकुली स्थित एक रिजॉर्ट में एक पर्यटक पर युवती से नंबर मांगने और पिस्टल दिखाकर डराने का आरोप लगा है। युवती के विरोध करने पर कुछ लोगों ने पर्यटक की पिटाई कर दी। पुलिस जांच में पता चला कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 15 Sep 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
युवती के विरोध पर मुरादाबाद के पर्यटक को पीटा

रामनगर। ग्राम ढिकुली के एक रिजॉर्ट में रुके पर्यटक पर युवती से नंबर मांगने व पिस्टल दिखाकर डराने का आरोप लगा है। युवती के विरोध करने पर कुछ लोगों ने पर्यटक से मारपीट भी कर दी। हालांकि पुलिस की जांच में पता चला कि पर्यटक ने पिस्टलनुमा लाइटर दिखाकर युवती को डराने का प्रयास किया था। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि कटघर मुरादाबाद निवासी शुभांशु रविवार को ढिकुली के रिजॉर्ट में रुका था। शाम को वह एक दुकान के बाहर खड़ा था। वहां एक युवती भी खड़ी थी। युवती ने उस पर नंबर मांगने और नहीं देने पर पिस्टल दिखाने का आरोप लगाया।

युवती के विरोध पर कुछ लोगों ने पर्यटक को पीट दिया। जांच में पिस्टलनुमा लाइटर निकला है। कोतवाल ने बताया कि पर्यटक दुकान के बाहर लाइटर जलाकर सिगरेट पी रहा था। उसका चालान किया गया है। युवती ने भी तहरीर नहीं दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।