अल्मोड़ा। सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि मोदी सरकार का तीन साल का कार्यकाल बेहद अच्छा रहा। लोग मोदी सरकार से बेहद खुश हैं। भाजपा के शासन में हर वर्ग के लिए विकास योजनाएं संचालित की जा रही है। गरीबों को रसोई गैस दिए जाने से लेकर उन्हें विकास में भागीदार बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नोटबंदी से विकास दर में कोई गिरावट नहीं आई। विपक्षी इसे गलत हवा दे रहे रहे हैं, जबकि नोटबंदी के बाद विकास दर बढ़ी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी अच्छा काम कर रही है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष ललित लटवाल, जिला मंत्री रवि रौतेला, पूर्व अध्यक्ष विपिन भट्ट, रमेश बहुगुड़ा आदि मौजूद रहे।
अगली स्टोरी