ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीअगले तीन दिन पर्वतीय और मैदानी इलाकों में होगी बारिश

अगले तीन दिन पर्वतीय और मैदानी इलाकों में होगी बारिश

मानसून आने के बाद बादल लगातार बरस रहे हैं। पर्वतीय इलाकों में ज्यादा और मैदानी इलाकों में कम बारिश हो रही है। अगले तीन दिन पर्वतीय और मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना...

अगले तीन दिन पर्वतीय और मैदानी इलाकों में होगी बारिश
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीThu, 16 Jul 2020 07:31 PM
ऐप पर पढ़ें

मानसून आने के बाद बादल लगातार बरस रहे हैं। पर्वतीय इलाकों में ज्यादा और मैदानी इलाकों में कम बारिश हो रही है। अगले तीन दिन पर्वतीय और मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है।

हल्द्वानी में गुरुवार सुबह काले बादल छाए रहे और रुक-रुककर 29 मिमी बारिश हुई। अधिकतम तापमान 34.5 और न्यूनतम 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वातावरण में नमी की मात्रा 56 प्रतिशत दर्ज की गई। हवा दक्षिण पूर्व दिशा से 4.5 किमी की रफ्तार से बही। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि अगले तीन दिन मैदानी और पर्वतीय इलाकों में बारिश की संभावना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें