ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीछोटे स्कूलों की मनमानी से बढ़ा बस्ते का वजन

छोटे स्कूलों की मनमानी से बढ़ा बस्ते का वजन

शिक्षा विभाग के निरीक्षण के दौरान प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के नए-नए किस्से सामने आ रहे हैं। बड़े प्राइवेट स्कूलों की आड़ में छोटे प्राइवेट स्कूल जमकर चांदी काट रहे हैं। आलम ये है कि ये स्कूल बच्चों...

छोटे स्कूलों की मनमानी से बढ़ा बस्ते का वजन
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीTue, 30 Apr 2019 07:44 PM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षा विभाग के निरीक्षण के दौरान निजी स्कूलों की मनमानी के नए-नए किस्से सामने आ रहे हैं। बड़े निजी स्कूलों की आड़ में छोटे स्कूल जमकर चांदी काट रहे हैं। आलम ये है कि ये स्कूल बच्चों से रोजाना सभी विषयों की एनसीईआरटी किताबों के साथ ही आधा दर्जन अतिरिक्त किताबें भी मंगा रहे हैं। इसके चलते न सिर्फ बच्चों के बस्ते के साथ मानसिक बोझ भी बढ़ रहा है। मंगलवार को टीमों ने जांच के दौरान करीब 25 स्कूलों में यह खामियां पकड़ीं।

मंगलवार को शिक्षा विभाग की 14 टीमों ने 40 स्कूलों का निरीक्षण किया। सीआरसी हरिपुर बच्ची, हरिपुर पूर्णानन्द, लालकुंआ, खेड़ा, कुंवरपुर, लाखनमंडी, तिवारीनगर, कमलआगांजा, गुनीपुर कलमलुआगांजा, गुनीपुर जीवानन्द, बमौरी, देवलचौड़, नगर क्षेत्र के स्कूलों की व्यवस्थाएं जांची गईं। दूसरे दिन भी प्राइवेट स्कूलों की एक-एक कर कलई खुली। टीमों ने बताया कि पूर्व में कई बार निर्देश दिए जाने के बावजूद न तो वेबसाइट बनाई है और न बच्चों की जानकारी ऑनलाइन की है। 25 जूनियर और प्राइमरी स्कूलों में बच्चों के बैग में 5 से 6 किताबें प्राइवेट पब्लिकेशंस की मिलीं। बच्चों से रोजाना सभी विषयों की किताबें और कॉपियां मंगाई जा रही हैं।

बैग का वजन कम करने का दिलाया भरोसा

बीईओ एचके मिश्रा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान स्कूलों को बैग के वजन से संबंधित शासनादेश भी थमाया गया। कई स्कूलों ने बच्चों के बस्ते का वजन कम करने का भरोसा दिलाया।

दूसरे दिन इन स्कूलों का निरीक्षण

सेंट सप्त ऋषि कॉन्वेंट स्कूल, मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल, एचजे पब्लिक स्कूल, बीएलएम स्कूल, सरस्वती शिक्षा निकेतन, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, सर स्टीफन हॉकिन्स पब्लिक स्कूल, सृजन पब्लिक स्कूल, वैंडी स्कूल, इंपोरियम पब्लिक स्कूल, राप्रावि चोरगलिया, उप्रावि लाखनमंडी, इंका लाखनमंडी, एनकेबी पब्लिक स्कूल, मानवता उप्रावि गांधीनगर, जीबी पब्लिक स्कूल, मानवता पब्लिक स्कूल गांधीनगर, एक्सपेंसियल स्कूल राजीवनगर, मीना एकेडमी शास्त्रीनगर, एसकेएम कॉन्वेंट स्कूल, प्रतिभा पूमावि, प्रतिभा बाल विद्यालय, निमोनिक कॉन्वेंटसीनियर सेकेंड्री स्कूल, माउंट कारगिल शेरा स्कूल इसाईनगर, मास्टर स्कूल फतेहपुर, हैरिटेज स्कूल, पीएसएन स्कूल, ब्हाइट हॉल पब्लिक स्कूल, सरस्वती एकेडमी, कोणार्क चिल्ड्रेन एकेडमी, विज्डम पब्लिक स्कूल, सांई पब्लिक स्कूल, मदर टेरेसा प्राथमिक स्कूल, आदर्श शिक्षा निकेतन, विद्या मंदिर, महर्षि विद्या मंदिर, नैनी वैली, जिम कॉर्बेट, इंस्प्रेशन स्कूल, आदर्श पब्लिक स्कूल।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें