ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीव्यापारी हित से जुड़ा हो केंद्र सरकार का आगामी बजट

व्यापारी हित से जुड़ा हो केंद्र सरकार का आगामी बजट

-फोटो- हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता केंद्र सरकार 2 फरवरी को बजट पेश करने जा रही...

व्यापारी हित से जुड़ा हो केंद्र सरकार का आगामी बजट
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीTue, 25 Jan 2022 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता

केंद्र सरकार 2 फरवरी को बजट पेश करने जा रही है। इसे लेकर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के कुमाऊं प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और उत्तराखंड सह चुनाव प्रभारी आरपी सिंह से मुलाकात की। उन्होंने बजट में व्यापारी हित में फैसले लिए जाने की मांग भी रखी है।

उन्होंने बताया कि जीएसटी में मध्यम वर्गीय व्यापारी सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। व्यापारी समाज का प्रमुख अंग है ऐसे में बजट में व्यापारी वर्ग का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। लॉकडाउन और कोरोना ने व्यापारी के साथ कारोबार की कमर तोड़ी है। उन्होंने मांग रखी है कि बजट में ऐसे प्रावधान रखे जाएं जिससे छोटा व्यापारी ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ मुकाबला कर पाएं। साथ ही रिफाइंड, घी, तेल, के भावों में तेजी पर अंकुश लगने के साथ महंगाई पर काबू किया जाए। इससे बाजार में ग्राहक बढ़ेगा। भावों में तेजी आने से व्यापार प्रभावित हुआ है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें