ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीनैनीताल-उत्तरकाशी में होगा खिताबी मुकाबला

नैनीताल-उत्तरकाशी में होगा खिताबी मुकाबला

राज्य स्तरीय ओपन बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में नैनीताल और उत्तरकाशी ने जगह बना ली है। नैनीताल ने टिहरी और उत्तरकाशी ने बागेश्वर को रोमांचक...

नैनीताल-उत्तरकाशी में होगा खिताबी मुकाबला
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीWed, 17 Feb 2021 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य स्तरीय ओपन बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में नैनीताल और उत्तरकाशी ने जगह बना ली है। नैनीताल ने टिहरी और उत्तरकाशी ने बागेश्वर को रोमांचक मुकाबले में हराया। बुधवार को हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहले सेमीफाइनल का शुभारंभ मुख्य अतिथि अधीशासी अभियंता जीवन सिंह धर्मसत्तू और जिला पर्यटन अधकारी अरिवंद गौड़ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहला सेमीफाइनल नैनीताल और टिहरी के बीच खेला गया। नैनीताल की ओर शिवानी और किरन ने एक-एक गोल कर टीम को 2-0 से जीत दिला दी। दूसरा मैच उत्तरकाशी और बागेश्वर के बीच खेला गया। काफी कोशिशों के बावजूद बागेश्वर गोल मारने में सफल नहीं हो सका, वहीं उत्तरकाशी से अदिति 24वें, 40वें और 44वें मिनट में एक के बाद एक तीन गोल मारे। मनीषा ने भी 1 गोल कर टीम को 4-0 से विजय दिला कर फाइनल में पहुंचा दिया। जिला क्रीड़ा अधिकारी अख्तर अली ने बताया कि गुरुवार दोपहर 12 बजे से फाइनल खेला जाएगा। निर्णायक राकेश रावत, शिवा दीपक कठायत, नीकिता असवाल, हेमा पंत रहे। यहां नवीन पंत, नीरज पांडे, पूनम मेहता, हेमलता मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें