ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीअग्निशमन ने कोविड केयर सेंटरों का किया निरीक्षण

अग्निशमन ने कोविड केयर सेंटरों का किया निरीक्षण

कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को लेकर अग्निशमन तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंगलवार को फायर सर्विस अल्मोड़ा ने हवालबाग क्षेत्र...

अग्निशमन ने कोविड केयर सेंटरों का किया निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाTue, 20 Jul 2021 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को लेकर अग्निशमन तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंगलवार को फायर सर्विस अल्मोड़ा ने हवालबाग क्षेत्र के कोविड केयर सेंटरों का निरीक्षण किया। साथ ही कोविड केयर सेंटरों को प्राथमिक फायर उपकरण लगाने के निर्देश दिए।

अग्निशमन अधिकारी उमेश चंद्र परगाई के नेतृत्व में टीम ने कोविड सेंटर हवालबाग, आईटीबीपी क्वारंटीन सेंटर समेत कई केंद्रों में फायर संबंधित व्यवस्थाएं जांची। उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटरों में संभावित अग्नि दुर्घटनाओं से निपटने के बेहतर इंतजाम होने चाहिए। आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए उपकरणों की बहुत अधिक जरूरत होती है। ऐसे में मरीजों को इसकी वजह से कोई समस्या न हो। उन्होंने अस्पतालों और केंद्रों में फायर रिस्क निरीक्षण करते हुए फायर उपकरण लगाने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें